17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रशिक्षित टेक्नीशियन कर रहे जांच, विभाग अनजान

मरीजों की जान से की जा रही खिलवाड़ खगड़िया : जिले में जांच के नाम पर मरीजों के जान से खेला जा रहा है. जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंडों में संचालित लगभग 200 गैर निबंधित जांच घर (पैथोलॉजी) बिना नियम कायदे का चल रहा है. उक्त जांच घर पर किसी प्रकार अंकुश लगाने […]

मरीजों की जान से की जा रही खिलवाड़
खगड़िया : जिले में जांच के नाम पर मरीजों के जान से खेला जा रहा है. जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंडों में संचालित लगभग 200 गैर निबंधित जांच घर (पैथोलॉजी) बिना नियम कायदे का चल रहा है. उक्त जांच घर पर किसी प्रकार अंकुश लगाने में स्वस्थ्य अक्षम साबित हो रहे है.
रोजाना खुल रहे नये पैथोलॉजी सरकारी मानक का तनिक भी ख्याल नहीं रख रहा है. जिला निबंधन कमेटी के पास लगभग दर्जनों आवेदन लंबित पड़े हैं. ऐसे में अगर देखा जाय तो कुछ को छोड़ बांकी जांच घर बिना निबंधन का चल रहा है.
हालात यह है कि मामले अक्सर उठने के बावजूद भी अब तक जिले में एक भी गैर निबंधित जांच घर पर जुर्माना तक नहीं किया गया है. गैर निबंधित जांच घरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण स्वास्थ्य माफिया बेखौफ हैं. ऐसे में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
अधिकतर जांच घरों में अप्रशिक्षित टेक्नीशियन ही मरीज के खून-पेशाब आदि की जांच करते हैं. मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में बिना निबंधन के सैकड़ों जांच घर व एक्स-रे घर में प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन नहीं होते हैं. ऐसे जांच की प्रमाणिकता व रिपोर्ट पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है. इनके जांच पर इलाज के बाद कई बार मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय और भी बिगड़ जाता है. इससे लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति तो होती ही है, साथ साथ जान से भी हाथ धोने का खतरा बना रहता है.
चिकित्सक व लैब संचालक की रहती है मिली भगत :
इन जांच घरों का स्थानीय चिकित्सकों के साथ मिली भगत होती है.कुछ रुपये के लालच में चिकित्सक भी मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने में नहीं हिचकिचाते हैं. चिकित्सकों के पास इन जांच घरों व एक्स-रे घरों के नाम की पर्ची होती है. वे मरीजों को जांच के लिए उस पर्ची को थमा देते हैं. वे ये भी हिदायत देते हैं कि इन्हीं पर्ची वाले जांच घर में जांच करानी है. चिकित्सकों को हर जांच व एक्स-रे पर जांच घर चलाने वालों द्वारा कमीशन निर्धारित किया गया है, जो उन्हें समय से पहुंचा दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें