नोटबंदी से बंद हो रहे हैं छोटे उद्योग

आक्रोश. नोटबंदी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बाजार में नकदी का संकट नोटबंदी से उत्पन्न हुई समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस के सदस्यों द्वारा समाहरणालय के समक्ष थाल पीटो प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने किया. खगड़िया : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:41 AM

आक्रोश. नोटबंदी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बाजार में नकदी का संकट

नोटबंदी से उत्पन्न हुई समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस के सदस्यों द्वारा समाहरणालय के समक्ष थाल पीटो प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने किया.
खगड़िया : नोटबंदी से उत्पन्न हुई समस्याओं के विरोध में जिला महिला कांग्रेस के सदस्यों द्वारा समाहरणालय के समक्ष थाल पीटो प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नोटों का विमुद्रीकरण के द्वारा मानव अधिकारों का हनन किया है. इसकी वजह से देश के बाजारों में नकदी का संकट उत्पन्न हो गया है. जहां एक तरफ देश की आम जनता बैंकों से पैसा निकालने के लिए कई दिनों तक लाइनों में इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ मोदी सरकार कालेधन को सफेद बनाने में सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि काॅरपोरेट घराने के लोगों को मदद किया जा रहा है. वहीं, महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राज किरण ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं. नौकरियां कम हो रही है. बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष के समक्ष लोजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सभा के बाद लोजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के मानसी प्रखंड अध्यक्ष मो. हमजा आलम, तौसिक आलम, संजीत यादव, रामजीवन यादव, बिनोद यादव, सुधांशु यादव सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को कांग्रेसियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. सभा को मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला प्रवक्ता अरूण कुमार, जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ मुनीदेव, जिला उपाध्यक्ष कुमुद कुमार सिंह, अजय ठाकुर, प्रीति वर्मा, कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष प्रशांत कुमार सुमन, अर्जुण स्वर्णकार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version