काश बार-बार तेलौंछ आते सीएम

निश्चय यात्रा . सीएम के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजी पंचायत शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत चकाचक दिखने लगा है. जहां कल तक सड़क नहीं था आज वहां सड़क का निर्माण हो गया है. लोग खुले में शौच करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:42 AM

निश्चय यात्रा . सीएम के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजी पंचायत

शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत चकाचक दिखने लगा है. जहां कल तक सड़क नहीं था आज वहां सड़क का निर्माण हो गया है. लोग खुले में शौच करते थे. आज सबके घर में शौचालय बन गया है.
खगड़िया : काश बार बार तेलौंछ मुख्यमंत्री आते. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत चकाचक दिखने लगा है. जहां कल तक सड़क नहीं था आज वहां सड़क का निर्माण हो गया है. लोग खुले में शौच करते थे. आज सबके घर में शौचालय बन गया है. सभी परिवारों को हर घर नल जल की व्यवस्था कर दी गयी है. तेलौंछ पंचायत के लोग खुश हैं. कहते हैं कि काश बार बार मुख्यमंत्री आते तो गांव की तस्वीर ही कुछ और होती.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री 12 जनवरी को तेलौंछ आ रहे हैं. जिस रास्ते से मुख्यमंत्री गुजरेंगे वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवानों को तैनात करने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से खगड़िया आयेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री कुमार पहली बार अधिकारिक दौरे पर खगड़िया के तेलौंछ आ रहे हैं और उनके साथ 19 विभाग के अधिकारी भी रहेंगे.
शहर को सजाने-संवारने का काम पूरा
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शहर के सजाने-संवारने का कार्य अंतिम चरण में है. पूरे तेलौंछ सहित बिहार पंचायत सरकार भवन स्थित मैदान समारोह स्थल को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंच को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. वहीं समाहरणालय परिसर को सुंदर व आकर्षक बनाने का हर संभव उपाय किये गये हैं. तेलौंछ में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला से तेलौंछ तक के पथ का मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है. एनएच 107 से तेलौंछ वार्ड संख्या 12 तक रोड पर चल रहे चौड़ीकरण का कार्य भी करा लिया गया है. सड़क तथा चौक -चौराहों की सफाई, स्मारकों की सफाई का कार्य भी दिन भर मजदूर कर रहे हैं.
पदािधकािरयों को आवश्यक निर्देश देते आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े व जीविका दीदी से जानकारी लेते आयुक्त.फोटो। प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version