120 पाउच शराब के साथ एक गिरफ्तार

झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर बरौनी आ रहा था बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर जीआरपी की गश्ती टीम ने मंगलवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 120 पाउच देसी शराब के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.बरौनी में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 4:21 AM

झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर बरौनी आ रहा था

बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर जीआरपी की गश्ती टीम ने मंगलवार को बिहार में प्रतिबंधित कुल 120 पाउच देसी शराब के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.बरौनी में प्रेसवार्ता के दौरान रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि जीआरपी की टीम ने 120 पाउच देसी शराब के साथ चकिया थाना क्षेत्र के कसहा गांव निवासी शातिर शराब माफिया विजय यादव उर्फ सुलेमान यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी से बरौनी आ रहा था. बरौनी जंकशन पर ट्रेन से उतरते ही जीआरपी की टीम ने प्रतिबंधित शराब के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version