बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून पर सीएम की नजर
गोगरी : चौथम का तेलौंछ गांव मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं से लैस हो गया है. यह गांव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के लिए तैयार है. नीतीश कुमार 12 जनवरी को इस गांव का मुआयना करेंगे. चौथम प्रखंड के इस सुदूरवर्ती गांव में 30 घर हैं. सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. […]
गोगरी : चौथम का तेलौंछ गांव मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं से लैस हो गया है. यह गांव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के लिए तैयार है. नीतीश कुमार 12 जनवरी को इस गांव का मुआयना करेंगे. चौथम प्रखंड के इस सुदूरवर्ती गांव में 30 घर हैं. सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. कोई भी घर ऐसा नहीं है जिसमें बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. सभी घरों में नल के भी कनेक्शन लग चुके हैं. गांव की गलियां भी संवर चुकी है. गलियों में पीसीसी ढ़लाई की गई है. इतना ही नहीं सभी गलियों में पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया है.
चौथम प्रखंड का यह पहला गांव है, जो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर खरा उतरा है. इस गांव के ग्रामीणों को नगर जैसी सुविधाएं मिल गई है. गांव की महिलाओं, बेटी- बहुओं को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल गई है.