तीनस्तरों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री

महिला पुलिस बल और पदाधिकारी भी तैनात गोगरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर खगड़िया आ रहे हैं. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. बुधवार की देर शाम इसको अंतिम रूप दिया गया. सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 6:02 AM

महिला पुलिस बल और पदाधिकारी भी तैनात

गोगरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर खगड़िया आ रहे हैं. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. बुधवार की देर शाम इसको अंतिम रूप दिया गया. सीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. तीन लेयर सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. एसपी अनिल कुमार सिंह व डीएम जय सिंह खुद मुख्यमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था की माॅनीटरिंग कर रहे हैं.
महिला पुलिस बल और पदाधिकारी भी तैनात किये गये हैं तथा डॉग स्कवायड से लेकर इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है. 24 घंटे के लिए जिले की सीमा सील कर दी गयी है तथा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. विभिन्न जिलों से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल को मंगवाया गया है ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो. इसके साथ ही सीएम के रूट लाइन पर अगले 24 घंटे तक सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग व फुटपाथी दुकान लगाने पर रोक लगा दी गयी है.
मेटल डीटेक्टर से जांच करते सुरक्षा अधिकारी.
सात जिलों की 2100 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चार दिनों से चली कसरत पूरा करते हुए जो ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. इसके अनुसार तीन लेयर की सुरक्षा में सात जिले के 2100 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है.जिले के तीन डीएसपी के अलावा बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर और सहरसा से भी डीएसपी मंगवाये गये हैं. इसके साथ ही तकरीबन तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गये हैं. इन जिलों से पुलिस बल और सशस्त्र पुलिस के लगभग 800 जवान भी सीएम सुरक्षा में लगाये गये हैं. कुल मिला कर 1196 पुलिस बल के अलावा चार सौ होमगार्ड के जवान, 150 विशेष सशस्त्र बल, 95 पुलिस पदाधिकारी और 10 डीएसपी की तैनाती की गयी है.
बुधवार शाम से ही जिले की सीमा सील
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व एहतियात बरतते हुए खगड़िया पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है.बुधवार की शाम से ही अंतरजिला व अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. लिहाजा खगड़िया से नारायणपुर और सहरसा, बेगुसराय, समस्तीपुर समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. प्रत्येक चेकपोस्ट पर एक पुलिस पदाधिकारी तथा 8 सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं. इसी प्रकार सीएम के खगड़िया आगमन को लेकर तैयार रूट लाइन पर बने लूप लाइन को चिह्नित कर बैरियर बनाये गये हैं. इन सभी लूप लाइन पर एक पुलिस पदाधिकारी व चार सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.
कुल मिलाकर सीएम सुरक्षा के लिए बनाये चेकपोस्ट और बैरियर पर 500 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. सीएम की सुरक्षा के पहले लेयर में पटना से आने वाले जवान कमान संभालेंगे. दूसरे लेयर में पुलिस के आला अधिकारी सहित डेढ़ सौ विशेष सशस्त्र बल तैनात रहेंगे तथा तीसरे घेरे में सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा एक सौ दंडाधिकारी को भी सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version