सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तेलौंछ सज-धज कर तैयार
संसारपुर में होने वाले चेतना सभा में डेढ़ घंटे का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार के आगमन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तेलौंछ से लेकर जिला मुख्यालय तक जहां-जहां सीएम जायेंगे, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किये ही गये है. साथ ही अन्य तैयारी भी पूरी कर ली […]
संसारपुर में होने वाले चेतना सभा में डेढ़ घंटे का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार के आगमन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तेलौंछ से लेकर जिला मुख्यालय तक जहां-जहां सीएम जायेंगे, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किये ही गये है. साथ ही अन्य तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. सीएम के कार्यक्रमों की राज्यस्तर से सूची भी जिले को भेज दी गयी है. गुरुवार को सीएम हेलीकॉप्टर से सीधे तेलौंछ आएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 10 बजे पटना से खगड़िया के लिए रवाना होंगे. 10 बजकर 40 मिनट पर तेलौंछ पहुंचेंगे. जहां वे नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे वार्ड संख्या 12 में कई योजनाओं का निरीक्षण तथा जीविका दीदी व अन्य लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान सीएम 40 मिनट तक तेलौंछ में रुकेंगे.
तेलौंछ से सड़क मार्ग से समाहरणालय आयेंगे सीएम : चौथम प्रखंड के तेलौंछ में कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से 11 बजकर 45 मिनट पर समाहरणालय पहुंचेंगे. फिर 12 बजकर 25 मिनट पर संसारपुर मैदान में बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे. इससे पूर्व सीएम जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भी जायेंगे. जहां वे सुनवाई में कुछ देर उपस्थित रहेंगे. हो सकता है कि कुछ लोगों की समस्याओं को वे स्वयं सुनें. इसके बाद मुख्यमंत्री डीआरडीए परिसर में बन रहे सभाकक्ष का शिलान्यास करेंगे. परिसर में ही सीएम के पौधारोपण का भी कार्यक्रम है.
जिला मुख्यालय में कुल मिला कर सीएम के 40 मिनट का प्रोग्राम है. इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सीएम चेतना सभा के शामिल होंगे. राज्य स्तर से जारी सीएम के कार्यक्रम के मुताबिक 2 बज कर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेंगे. जहां वे खगड़िया व बेगूसराय के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उनके साथ कई विभागों के प्रधान सचिव / सचिव मौजूद रहेंगे.
सीएम की सुरक्षा में स्पेशल दस्ता: सीएम नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन के एक दिन पूर्व 11 जनवरी को सीएम के स्पेशल सुरक्षा पदाधिकारी तथा बम निरोधक दस्ता के विशेष शाखा के अधिकारियों ने वैसी सभी जगहों का निरीक्षण किया जहां सीएम जाएंगे. सूत्र के मुताबिक सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर राज्यस्तरीय सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया.
इस दौरान जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भी पहुंचे. जहां काफी देर तक मेटल डिटेक्टर सहित अन्य अत्याधुनिक उपक्रमों से जांच की. डीपीजीआरओ विजय कुमार सिंह से कई बिन्दुओं पर बातचीत की. इस कार्यालय में तैनात कर्मियों के बारे में जानकारी ली तथा पूरे कार्यालय के हरेक भागों की उपकरणों से जांच की.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
10 : 40 बजे : पंचायत सरकार भवन तेलौंछ स्थित हेलीपैड पर आगमन व उद्घाटन, तेलौंछ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सात निश्चय कार्यक्रम का निरीक्षण व जीविका दीदियों से संवाद
11 :20 बजे : तेलौंछ पंचायत के वार्ड संख्या 12 से समाहरणालय खगड़िया के लिए प्रस्थान
11 :45 बजे : समाहरणालय खगड़िया आगमन, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण
12 :25 बजे : समाहरणालय से चेतना सभा स्थल संसारपुर मैदान के लिए प्रस्थान
12 :30 बजे : चेतना सभा स्थल संसारपुर आगमन व सभा संबोधन
14 :05 बजे : संसारपुर मैदान से बेगूसराय के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान