सीएम की निश्चय यात्रा गोगरी के पूर्व इंस्पेक्टर पर हो सकती है कार्रवाई

अनदेखी. सीएम ने एसपी से पूछा, यह क्या हो रहा है गुरुवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में हो रही सुनवाई में भाग लेने सीएम के पहुंचने पर सिरनियां के सोनू कुमार झा ने गोगरी के पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा किये दुर्व्यवहार की जानकारी दी. इसे सुन सीएम भी दंग रह गये. खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 5:58 AM

अनदेखी. सीएम ने एसपी से पूछा, यह क्या हो रहा है

गुरुवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में हो रही सुनवाई में भाग लेने सीएम के पहुंचने पर सिरनियां के सोनू कुमार झा ने गोगरी के पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा किये दुर्व्यवहार की जानकारी दी. इसे सुन सीएम भी दंग रह गये.
खगड़िया : गुरुवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में हो रही सुनवाई में भाग लेने सीएम, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई आला अधिकारी पहुंचे थे. लेकिन सुनवाई के दौरान जो बातें सामने आई उसे देख सीएम सहित वरीय अधिकारी भी दंग रह गये. सुनवाई आरंभ होते ही पुलिस विभाग से जुड़े एक मामले की जानकारी सीएम को दी गयी. पहले तो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने सीएम को पीड़ित शिकायत,
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी द्वारा पारित आदेश तथा उनके द्वारा प्रथम अपील के तहत की गयी कार्रवाई की जानकारी दी. फिर सिरनियां के सोनू कुमार झा ने गोगरी के पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा किये दुर्व्यवहार की जानकारी सीएम को दी. जिसे सुन सीएम भी दंग रह गये. मौके पर ही उन्होंने गोगरी डीएसपी तथा एसपी से कई सवाल पूछे. शिकायतकर्ता सोनू ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा उनकी मां के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने दो सिंतबर को गोगरी थाना में आवेदन दिया था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने की जगह उलटे 4 सितंबर की रात उनके पिता को ही थाना प्रभारी ने घर से उठा लिया. थाना में थाना प्रभारी ने जबरन उनके पिता से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया, 10 हजार रुपया रिश्वत लिया. फिर थाने से उन्हें (पिता को ) जाने दिया गया.
सीएम ने पूछा, आदेश का अनुपालन क्यों नहीं हुआ : सुनवाई के दौरान मौजूद गोगरी थाना प्रभारी, डीएसपी ने सीएम को यह जानकारी दी कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. लेकिन पुलिस पदाधिकारी के जवाब से सीएम श्री कुमार संतुष्ट नहीं हुये. उन्होंने साफ शब्दों में यह सवाल पूछा कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी के आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया. उन्होंने मौके पर डीएसपी से भी सवाल पूछा कि जब उन्हें अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच करने को कहा गया तो अब तक उन्होंने जांच क्यों नहीं की.
सीएम ने मौके पर उपस्थित एसपी से भी पूछा कि यह क्या हो रहा है. सुनवाई के दौरान के ही यह साफ कर दिया कि अब यह मामला प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के पास पहुंच गया है. अगर इस मामले में कार्रवाई हो चुकी होती तो आवेदक को जिला स्तर पर अपील करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. पुलिस के द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं किये जाने से वे नाराज दिखे.
पीजीआरओ के आदेश का अनुपालन नहीं : गोगरी थाना प्रभारी की शिकायत पहले इन्होंने गोगरी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास की थी. जहां सुनवाई पदाधिकारी गोगरी थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने तथा गोगरी डीएसपी को थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच करने को कहा था. लेकिन आदेश के बावजूद न तो एफाआईआर दर्ज हुई और न ही आरोपों की जांच हो पाई. अनुमंडल स्तर पर जारी आदेश का अनुपालन नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष प्रथम अपील दायर किया था. जिसकी सुनवाई संयोग से 12 जनवरी को ही निर्धारित हुई.
चार माह बाद दर्ज हुआ एफआईआर : जिला स्तर से जारी नोटिस तथा सीएम के इस सुनवाई होने की सुचना पर आनन फानन में तो लगभग चार माह बाद इस मामले में दस जनवरी को आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी तो दर्ज करा दी गयी. लेकिन फिर भी सीएम व वरीय पदाधिकारी के समक्ष गोगरी पुलिस की काफी फजीहत हुई.
एसपी से रिपोर्ट तलब
गोगरी के तत्कालीन थाना प्रभारी के मामले में एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी है. डीपीजीआरओ श्री सिंह सीएम को बताया प्रथम अपील के तहत सुनवाई करते हुये उन्होंने एसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है. वर्तमान में गोगरी के पूर्व थाना प्रभारी बेगूसराय जिले में पदस्थापित हैं. जांच के बाद इनपर गाज गिर सकती है.
सख्ती से करें कानून का अनुपालन: सीएम
खगड़िया. बिहार लो शिकायत निवारण कानून 2015 को आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण अधिनियम बताते हुये सीएम नीतीश कुमार ने इस कानून का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है. गुरूवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई में भाग लेने के उपरांत सीएम श्री कुमार ने डीपीजीआरओ के कार्यों एवं उनके आदेशों की प्रशंसा करते हुये उन्हें सख्ती से इस कानून का अनुपालन कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version