profilePicture

190 किमी में बनायी मानव शृंखला

जागरूकता. नशाबंदी के समर्थन में खगड़िया में चार लाख लोग हुए शामिलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:10 AM

जागरूकता. नशाबंदी के समर्थन में खगड़िया में चार लाख लोग हुए शामिल

खगड़िया में करीब चार लाख लोगों ने मानव शृंखला में भाग लेकर पूरे विश्व में नशाबंदी का संदेश दिया. विधायक से लेकर डीएम-एसपी, स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर छात्र-छात्राएं, महिला से लेकर पुरुष, बुजुर्ग से लेकर जवान तक उत्साह से लवरेज होकर मानव शृंखला में भाग लिये.
खगड़िया : नशाबंदी के समर्थन में बनाये गये मानव शृंखला में अनुमान से अधिक लोगों ने शामिल होकर इतिहास रच दिया. सारे रिकार्ड तोड़ते करीब चार लाख लोगों ने मानव शृंखला में भाग लेकर पूरे विश्व में नशाबंदी का संदेश दिया. विधायक से लेकर डीएम-एसपी, स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर छात्र-छात्राएं, महिला से लेकर पुरुष, बुजुर्ग से लेकर जवान तक उत्साह से लवरेज होकर मानव शृंखला में भाग लिया. जिले में 190 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में हर वर्ग के लोगों ने भाग लेकर नशाबंदी का समर्थन किया. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. खगड़िया में महेशखूंट चौक के समीप डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारा उड़ा कर मानव शृंखला की शुरुआत की.
बेगूसराय की सीमा से लेकर सतीशनगर तक मुख्य मार्ग एनएच 31 पर 48 किमी लंबी मानव शृंखला में करीब एक लाख लोगों ने मानव शृंखला में हिस्सा लिया. जबकि ग्रामीण इलाकों सहित सहायक मार्ग पर 142 किमी लंबी मानव शृंखला में रिकार्ड तीन लाख लोगों ने हिस्सा लेकर नशाबंदी का संदेश दिया. इस दौरान नशाबंदी, शराबबंदी के समर्थन में गाजे-बाजे के साथ शामिल लोगों ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया.
बता दें कि जिला प्रशासन को कुल 3.60 लाख लोगों के मानव शृंखला में शामिल होने का अनुमान था. डीएम ने बताया कि अनुमान को ध्वस्त करते हुए मानव शृंखला में शामिल करीब चार लाख लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. एक दो जगहों पर लोगों के बेहोश होने की घटना को छोड़ दे तो कार्यक्रम शानदार रहा. इधर, एनएच 31 बलुवाही बस स्टैंड के समीप सदर विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता भारती ने मानसी में, पूर्व जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव परमानंदपुर गांव में सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने विभिन्न जगहों पर मानव शृंखला में भाग लेकर नशाबंदी का संदेश दिया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुल 500 अधिकारी व पुलिस बल की विभिन्न स्थानों पर तैनाती गयी थी. हर 50 मीटर पर एक मॉनिटर को लगाया गया था. कुल चार हजार मॉनिटर पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. इसके अलावा डीएम-एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते नजर आये. इस दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन नजर आये.
बेगूसराय सीमा से लेकर सतीशनगर तक मुख्य मार्ग से लेकर गांव-गांव में लोगों ने नशाबंदी का दिया संदेश
महेशखूंट चौक पर डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर की मानव शृंखला की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version