पुल निर्माण की मांग को लेकर की भूख हड़ताल
फरकिया विकास संघर्ष अभियान ने सीओ अलौली को डीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन खगड़िया : फरकिया विकास संघर्ष अभियान के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत अलौली बीडीओ के समक्ष भूख हड़ताल किया गया, जिसका नेतृत्व करते हुए कहा कि जब तक मांगे पूरी होगी. तबतक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने […]
फरकिया विकास संघर्ष अभियान ने सीओ अलौली को डीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन
खगड़िया : फरकिया विकास संघर्ष अभियान के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत अलौली बीडीओ के समक्ष भूख हड़ताल किया गया, जिसका नेतृत्व करते हुए कहा कि जब तक मांगे पूरी होगी. तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि अलौपली गढ़ निकट कोशी नदी पर पुल निर्माण में अनावश्यक बातें प्रक्रिया को अधर में लटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तथाकथित लोगों को गलत मंसूबे को कामयाब होने नहीं देंगे. अलौली गढ़ पर पुल निर्माण को लेकर अभियान का एक-एक कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि 30 बेड का सामुदायिक अस्पताल का निर्माण वर्षों विलंब के साथ दोहरी टेंडर प्रक्रिया में फंसा है. उन्होंने अलौली को अनुमंडल बनाने हरिपुर, शहरबन्नी को प्रखंड बनाने की मांग की तथा मुख्यमंत्री से फरकिया के कचना भित्ता पर हजारों एकड़ सरकारी जमीन पर एम्स हॉस्पिटल निर्माण करने का मांग स्वास्थ्य मंत्री से किया है. लेकिन अभी तक इस समस्या पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किया गया.
अभियान के सचिव दिनेश साह, सचिव वालेश्वर पासवान,उपाध्यक्ष अरविंद पोद्दार, शारदा देवी, सुभाष जोशी, सरस्वती देवी, इंदिरा देवी, चंपा देवी, भगलू महतों, गापा पहलवान, गंडोरी राम, सरपंच रतन बिहारी, शोभा सिंह, मंटू यादव, वार्ड सदस्य, राहुल कुमार आदि ने डाकबंगला पुस्ताकालय का जीर्णोंद्धार करने, विवाह भवन बनाने, पानी टंकी, चालू करने, बछौता सब पावर ग्रिड से बाइ रोड होते हुए अलौली सब पावर ग्रिड जोड़कर विद्युत आपूर्ति नियमित करने, स्टेडियम जल्द बनाने आदि मांग की. 13 सूत्री मांग पत्र सीओ अलौली को जिलाधिकारी के नाम सौंप. सीओ ने स्थानीय मांगों को जल्द पूरा करने तथा मुख्यमंत्री को भेजने का
आश्वासन दिया.