आरोपित लिपिक के तबादले की तैयारी
खगड़िया : सदर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामानंद राम के शिकायत के आलोक में सरकार के अपर सचिव ने डीएम से जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. जिसके बाद डीएम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त […]
खगड़िया : सदर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामानंद राम के शिकायत के आलोक में सरकार के अपर सचिव ने डीएम से जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. जिसके बाद डीएम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त सह निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी अब्दुल बहाव अंसारी ने विभाग के डीपीओ से लिपिक श्री पोद्दार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच व कार्रवाई कर प्रतिवेदन तलब किया है.
इधर, आरोपित लिपिक के बरसों से सदर प्रखंड में जमे होने के खुलासा बाद अब तबादले की तैयारी की जा रही है. आईसीडीएस की डीपीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद भी कार्यालय में जमे कर्मचारियों का जल्द ही तबादला किया जायेगा. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे लिपिक के मामले की जांच जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.