शव तलाश रही एसडीआरएफ
हादसा . पुल निर्माण में लगे मजदूर के डूबने की आशंका बंदर झुला घाट पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य में लगे मजदूर के डूबने की आशंका पर अन्य मजदूरों ने कंपनी के कर्मी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद िदनभर एसडीआरएफ की टीम शव की तलाशी में लगी रही, […]
हादसा . पुल निर्माण में लगे मजदूर के डूबने की आशंका
बंदर झुला घाट पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य में लगे मजदूर के डूबने की आशंका पर अन्य मजदूरों ने कंपनी के कर्मी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद िदनभर एसडीआरएफ की टीम शव की तलाशी में लगी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अलौली : थाना क्षेत्र के बंदर झुला वंडाल घाट में एक मजदूर के डूबने की आशंका को लेकर दिन भर एसडीआरएफ की टीम शव तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि शव के तलाश के दौरान एसडीआरएफ की टीम को पानी में चप्पल व जैकेट बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार बंदर झुला घाट पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था.
उक्त कार्य में लगे मजदूर की डूबने की आशंका होने पर मजदूरों ने कंपनी के कर्मी को जानकारी दी. घटना स्थल पर सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार पहुंच कर एसडीआरफ टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम दिन भर शव की तलाश में लगी रही. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर रेलवे का पुल निर्माण कार्य चल रहा था. कंपनी का नाव चलाने वाले विपिन कुमार, वरुण कुमार ने सूचना दी कि एक व्यक्ति काला जैकेट पहना हुआ डूब रहा है. जब तक वह बचाने का प्रयास किया, तब तक वह डूब चुका था.
हरि कंस्ट्रक्शन के कर्मी रंधीर कुमार, गुलशन कुमार आदि ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था. अधिकांश मजदूर कटिहार व गोरखपुर का है. अबतक पता नहीं चल पाया है कि कौन मजदूर है और कौन भाग गया. एसडीआएफ की टीम ने बताया कि शव की तलाश गुरुवार को भी की जायेगी.