करंट लगने से महिला की मौत, एक घायल

महेशखूंट : थाना क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र सपहा के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आने से सपहा निवासी उपेन्द्र यादव की पत्नी द्रोपदी देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं डोमीयादव की पत्नी सविता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस विद्युत प्रवाह तार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:57 AM
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र सपहा के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आने से सपहा निवासी उपेन्द्र यादव की पत्नी द्रोपदी देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं डोमीयादव की पत्नी सविता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस विद्युत प्रवाह तार के संपर्क में आने से एक गाय की मौत की भी सूचना है.
जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं गंगा स्नान के लिये टेम्हा बन्नी घाट जा रही थीं. घने कोहरे के कारण सड़क पर गिरे तार पर इन लोगों की नजर नहीं पड़ी. घटना इतनी भयावह थी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से द्रोपदी देवी का पैर कट कर अलग हो गया. इस हादसे में घायल सविता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
वहीं एसडीओ संतोष कुमार सिंह, एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा व सीओ चन्दन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. दूसरी ओर घटना के बाद सपहा गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की. जबकि तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिये गये.

Next Article

Exit mobile version