मौत होने पर कफन के लिए सरकार नहीं दे रही पैसा

गोगरी : गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवार के सदस्यों की मौत बाद अंतिम संस्कार के लिये दी जाने वाली सहायता राशि नहीं दी जा रही है. कबीर अंत्येष्टि योजना पैसे के बिना हवा-हवाई साबित हो रही है. बता दें कि इस योजना के तहत लाचार, बेबस व गरीब की मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:58 AM
गोगरी : गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवार के सदस्यों की मौत बाद अंतिम संस्कार के लिये दी जाने वाली सहायता राशि नहीं दी जा रही है. कबीर अंत्येष्टि योजना पैसे के बिना हवा-हवाई साबित हो रही है. बता दें कि इस योजना के तहत लाचार, बेबस व गरीब की मौत के बाद उनके परिजनों को अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये देना होता है.
सरकारी प्रावधान के अनुसार यह राशि पंचायत के मुखिया के खाते में आती है. लेकिन हालत यह है कि पिछले कई महीनों से गरीबों को इस अपंग व्यवस्था की चोट सहनी पड़ रही है. उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. पिछले कई महीनों से कबीर अंत्येष्टि योजना खुद ही कफन की मोहताज बनी हुई है. पंचायतों में इस मद में राशि नहीं है. जिसके चलते गरीब की मौत के बाद परिजन किसी तरह व्यवस्था करके या मुखियाजी व अन्य प्रतिनिधियों की कृपा से अंत्येष्टि संपन्न करा रहे हैं.
वासुदेवपुर, गोगरी, इटहरी, बौरना आदि पंचायतों में कई महीनों से इस योजना का हाल बेहाल है. वासुदेवपुर पंचायत में अगर कुछ राशि है भी तो वह नाकाफी है. कई महीनों से मुखिया के खाते में इस मद को लेकर राशि नहीं आई है. जिसके चलते गरीब परिवार में मृत्यु के बाद उनके परिजनों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है.

Next Article

Exit mobile version