ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, चालक फरार
चौथम : थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 107 के खाड़ो धार से उत्तर महेशखूंट की ओर से आ रही बांस लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गड्ढे में जा गिरी. ट्रैक्टर पर सवार नवादा गांव निवासी 45 वर्षीय उदय महतो की मौत घटनास्थल पर हो गई. वही ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया . घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष […]
चौथम : थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 107 के खाड़ो धार से उत्तर महेशखूंट की ओर से आ रही बांस लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गड्ढे में जा गिरी. ट्रैक्टर पर सवार नवादा गांव निवासी 45 वर्षीय उदय महतो की मौत घटनास्थल पर हो गई. वही ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया . घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी अनुसार पल्टी खाया ट्रैक्टर (बीआर 34 जी 5110) नवादा गांव के भविचन्द सिंह का बताया जाता है. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व इसी ट्रैक्टर मालिक का दूसरा ट्रैक्टर नवादा चौथम मार्ग में अनियंत्रित हो पलट गयी थी. जिसकी चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी थी.