सहिंद्र का रहा है अापराधिक इतिहास

खगड़िया : पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी शातिर सहिंद्र उर्फ शैलेंद्र यादव ने बीते 2012 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कुख्यात सहिंद्र यादव का अपराधिक इतिहास आसपास के करीब पांच जिले के थाने में दर्ज है. वर्ष 2011 के अगस्त माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 3:31 AM

खगड़िया : पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी शातिर सहिंद्र उर्फ शैलेंद्र यादव ने बीते 2012 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कुख्यात सहिंद्र यादव का अपराधिक इतिहास आसपास के करीब पांच जिले के थाने में दर्ज है. वर्ष 2011 के अगस्त माह में वीरवास निवासी ज्ञानी शर्मा की हत्या,

ठेकेदार से रंगदारी मांगने सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पिछले कई दिनों से पुलिस छापेमारी कर रही थी. पसराहा पुलिस की टीम द्वारा उसकी खोज कई ठिकानों पर की गयी. तो उसने 2012 में पुलिस दविस के कारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. उसके बाद न्यायालय से बेल पर छुटने के बाद से अब तक सहिन्द्र फरारी चल रहा है. जबकि गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले को खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version