खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ा शक्ति गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें दस लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि सभी घायल की स्थिति सामान्य है. गोलीबारी में जख्मी बुद्धन खान, मो रणवीर, फेको शाह,मो फैयाज, मो सोहेल खान, अफरोज खान, मो सलीम, मो हीरा, मो नौशाद, फइम खान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग द्वारा बकरी चराने को लेकर गोली चलायी गयी. जिसके कारण सभी लोगों को छर्रा लग गया. दोनों पक्ष के ओर से उक्त जमीन पर
अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए उक्त जमीन पर न्यायालय द्वारा 144 धारा लागू है. इसके बावजूद दूसरे पक्ष लोग बकरी चरा रहे थे. देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी. भूमि विवाद में पूर्व में भी एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रामानंद सागर, सदर बीडीओ रवि रंजन, सदर सीओ नौशाद आलम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही दोनों पक्ष के लोगों को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष आशिष कुमार ने बताया कि गौड़ा शक्ति में हुई मारपीट व गोली चलने की घटना की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.