खगड़िया : प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चेतन शर्मा के कारनामे का वीडियो वायरल मामले की जांच के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सीएस के साथ डीपीएम व डीपीसी थे. टीम ने करीब चार घंटे तक पूछताछ व जांच की. इस दौरान किसी भी बाहरी को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. बताया जाता है कि कमरे में अलौली पीएचसी प्रभारी, पूर्व प्रभारी, बीएचएम मौजूद थे. इस दौरान पीएचसी के कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ के अलावा बिचौलिया राधे वर्मा से भी पूछताछ किये जाने की खबर है. बताया जाता है कि सबका बयान कलमबद्ध किया गया है
. सीएस ने कहा जांच चल रही है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. बता दें कि बीते दिनों अलौली पीएचसी में बिचौलिये की सक्रियता के खुलासा बाद डीएम जय सिंह ने लिखित रूप से सिविल सर्जन को इस पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया था. डीएम ने पीएचसी में अवैध रूप से रहने वाले बाहरी लोगों पर प्राथमिकी की कार्रवाई करने को कहा था. लेकिन डीएम के इन बातों का पीएचसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पर कोई असर नहीं पड़ा.