एमडीएम का नया मेन्यू लागू करने का निर्देश

अक्तूबर माह से लागू हुआ है नया मेनू खगड़िया : अब स्कूली बच्चों को नये मेन्यू के मुताबिक एमडीएम खिलाने का विभागीय निर्देश दिया गया है. इसमें कोताही बरतने वाले संबंधित संचालक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को एमडीएम में नवीन मेनू को लागू करने का निर्देश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:51 AM

अक्तूबर माह से लागू हुआ है नया मेनू

खगड़िया : अब स्कूली बच्चों को नये मेन्यू के मुताबिक एमडीएम खिलाने का विभागीय निर्देश दिया गया है. इसमें कोताही बरतने वाले संबंधित संचालक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को एमडीएम में नवीन मेनू को लागू करने का निर्देश दिया गया है. एमडीएम निदेशक के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक राज्य में बीते अक्तूबर माह से नवीन मेनू लागू है. इसके बावजूद इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जारी अद्यतन दिशा निर्देश में नवीन मेनू को स्कूलों में लागू करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के तहत नवीन मेनू को स्कूलों के एमडीएम तालिका में भी अंकित करने को कहा गया है. निर्देश के मुताबिक सोमवार व गुरुवार को चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी,
मंगलवार को जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी, बुधवार व शनिवार को खिचड़ी हरी सब्जी युक्त चोखा के अलावा केला अथवा मौसमी फल तथा शुक्रवार को पुलाव, काबुली चना अथवा लाल चना का छोला व हरा सलाद खिलाने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के तहत एमडीएम बनाने में एगमार्क मशाला, आयोडीन नमक, सरसों तेल का ही उपयोग करने को कहा गया है. ताकि एमडीएम में परोसे गये भोजन की गुणवत्ता प्रभावित न हो.
नहीं होता पालन
गोगरी. मिड डे मील योजना के निदेशक ने सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखकर नये मेनू के अनुसार बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि नया मेनू अक्तूबर माह 2016 से दृढ़ता से पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों को मीड डे मील के साथ केला व अन्य मौसमी फल नहीं दिया जा रहा है. विद्यालय के मध्याह्न भोजन तालिका में भी मौसमी फल को दर्शाया नहीं जा रहा है. उन्होंने प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकाओं को निर्देश दिया है कि आपके विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नहीं हो रहा है, तो संबंधित डीएम, डीइओ व डीपीओ के व्हाट्स एप पर वीडियो बनाकर भेजे.

Next Article

Exit mobile version