तीन दिन बंद रहेंगे जिले के सभी बैंक

खगड़िया : इस महीने के आखिरी हफ्ते में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. उपभोक्ता इससे पहले अपने जरूरी काम निपटा ले. 25 से 28 फरवरी के बीच तीन दिनों तक बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. 25 फरवरी को महीने के चौथे शनिवार रहने के कारण छुट्टी रहेगी. ठीक अगले दिन 26 को रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:51 AM

खगड़िया : इस महीने के आखिरी हफ्ते में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. उपभोक्ता इससे पहले अपने जरूरी काम निपटा ले. 25 से 28 फरवरी के बीच तीन दिनों तक बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. 25 फरवरी को महीने के चौथे शनिवार रहने के कारण छुट्टी रहेगी. ठीक अगले दिन 26 को रविवार की छुट्टी है. सोमवार 27 को बैंक खुलेंगे, लेकिन अगले दिन मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल रहने के कारण बैंक बंद रहेगा. तीन दिनों तक लोगों को एटीएम के भरोसे ही रहना पड़ेगा.

28 को रहेगा राष्ट्रीय हड़ताल
आल इंडिया बैंक आफिसस कनफेडरेशन के आह्वान पर 28 को आयोजित हड़ताल में बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे. बैंक अधिकारियों की मानें तो नोटबंदी के दौरान कर्मचारियों ने बैंक को अतिरिक्त सेवा दिया, लेकिन उन्हें उसका भुगतान नहीं किया गया.
बकाया पैसे की मांग को लेकर ही हड़ताल किया जा रहा है. इनकी अन्य मांगों में सप्ताह में छह दिन की बजाय पांच दिन काम लेने, ग्रैच्युटी नियमों में बदलाव, रिटायरमेंट के दौरान मिलने वाली लाभ का नकद में भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मी अपने लंबित मामले व अन्य मांगों को लेकर 28 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version