खगड़िया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार की सुबह मानसी के थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार और एएसआइ वेदानंद झा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में आयी आठ सदस्यीय टीम ने थानाध्यक्ष को पांच हजार और एएसआइ वेदानंद झा को 11 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा. निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि मानसी के खूटिया निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र कुमार गौरव से सड़क के किनारे पनीर की दुकान लगाने के एवज में थानाध्यक्ष ने प्रतिमाह 10 हजार रुपये और एएसआइ वेदानंद झा ने भी 21 हजार रुपये प्रतिमाह देने को कहा था.
गौरव ने एक फरवरी को इसकी शिकायत निगरानी में की. इस शिकायत पर तीन दिन पूर्व निगरानी एक अधिकारी ने मानसी पहुंच कर मामले का सत्यापन किया, जिसके बाद धावा दल का गठन किया गया. बुधवार की सुबह जैसे ही गौरव ने एएसआइ वेदानंद झा को थाने के पास रिश्वत दी, टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदार थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार को पांच हजार रुपये देने थाने के अंदर गया. उसे जैसे ही रुपये दिये, टीम ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने निगरानी की टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई भी की गयी. निगरानी टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उदय शंकर, विजय कुमार व भीम सिंह और जवान मृत्युंजय कुमार, बैद्यनाथ शर्मा, नरेश कुमार मंडल शामिल थे.