दूसरी पत्नी के लिए आत्महत्या का प्रयास
खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र गांव निवासी एक युवक ने दूसरी पत्नी के लिए गुरुवार की दोपहर आत्महत्या का प्रयास किया. जख्मी अवस्था में उक्त युवक को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. मिली जानकारी के अनुसार माड़र गांव निवासी सन्नी मंडल ने दूसरी शादी बेगूसराय जिले के नावकोठी में तीन दिन पूर्व […]
खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र गांव निवासी एक युवक ने दूसरी पत्नी के लिए गुरुवार की दोपहर आत्महत्या का प्रयास किया. जख्मी अवस्था में उक्त युवक को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार माड़र गांव निवासी सन्नी मंडल ने दूसरी शादी बेगूसराय जिले के नावकोठी में तीन दिन पूर्व कर ली थी. नयी दुल्हन और ससुराल पक्ष के साथ माड़र पहुंच गया. दूसरी पत्नी को देखते ही उक्त युवक के माता-पिता व परिजन आक्रोशित हो गये. पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार के आवास पर पंचायत बुलायी गयी. पंचायत शुरू होने से पहले सन्नी ने राहुल को बताया कि वह दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.
समिति सदस्य व अन्य ग्रामीणों द्वारा सन्नी को समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन सन्नी ने किसी की नहीं सुनी और दायें हाथ का नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक सन्नी के पिता लालो मंडल ने बताया कि सन्नी की शादी एक वर्ष पूर्व मुंगेर के लल्लू पोखर में हुई थी. एक सप्ताह पूर्व सन्नी को एक पुत्र भी हुआ है उसे देखने के लिए वे लोग मुंगेर गये थे. उसी दौरान सन्नी ने नावकोठी में दूसरी शादी कर लिया. दूसरी पत्नी के साथ घर आ गया. इसी का विरोध करने पर वह आत्महत्या का प्रयास किया.