पुलिस -पब्लिक के संबंध से समाज होगा अपराधमुक्त

चौथम : स्थानीय थाना परिसर में पुलिस सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन शनिवार किया गया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने थाना क्षेत्र के उपस्थित सभी पार्टी के नेताओं, पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुये पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया. साथ ही अपराध व अपराधियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 5:09 AM

चौथम : स्थानीय थाना परिसर में पुलिस सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन शनिवार किया गया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने थाना क्षेत्र के उपस्थित सभी पार्टी के नेताओं, पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुये पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया. साथ ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में पब्लिक की भूमिका की चर्चा की गयी. उन्होंने कहा दोनों के साझा संबंध से समाज अपराधमुक्त हो सकता है.

समाज में अमन चैन कायम हो सकता है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पुलिस पब्लिक के बीच बढ़ रहे अविश्वास दूर करने पर जोर दिया. आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुखिया चन्दशेखर सिंह, पूर्व सरपंच प्रमोद प्रसाद सिंह, मुखिया शिवनन्दन गुप्ता, मुखिया संजय सिंह, परमानन्द ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक सिह, परमानन्द ठाकुर, हरिलाल पासवान, नवल किशोर सिंह, मनोज साह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version