गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई

तैयारी पूरी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मैट्रिक परीक्षा परीक्षा को लेकर डीएम ने अिधकािरयों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतनेवाले वीक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान कदाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. खगड़िया : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2017 की तैयारी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:07 AM

तैयारी पूरी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मैट्रिक परीक्षा

परीक्षा को लेकर डीएम ने अिधकािरयों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतनेवाले वीक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान कदाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
खगड़िया : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2017 की तैयारी को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. जिसमें मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीएम जय सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में कदाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही भय मुक्त वातावरण में परीक्षा का सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. परीक्षा को लेकर जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें खगड़िया अनुमंडल में 11 केंद्र व गोगरी अनुमंडल में 22 केंद्र बनाये गये हैं.
एक से सात मार्च तक चलने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12.45 तक जबकि दूसरी पाली में दो बजे से 5.15 तक परीक्षा का आयोजन होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के बैठने, पेयजल सहित अन्य मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसमें से अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर की गयी तैयारी का जायजा भी अधिकारियों के द्वारा लिया गया है.
विधि व्यवस्था को कायम रखने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल व महिला पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें 69 स्टैटिक दंडाधिकारी और उतने ही पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे 12 गश्तीदल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्षा को लेकर चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किए जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 02 वीक्षक होंगे.परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए छह जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा चार सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
नकल करने व करवानेवाले पर होगी कार्रवाई : परीक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नकल करने वाले परीक्षार्थी और इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान सख्ती से लागू होगा. परीक्षा के कदाचार मुक्त, स्वच्छ, सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला अतिथि गृह में की गई है. जिसका दूरभाष संख्या-06244-222136 है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 500 गज के अंदर धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करेंगे.
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करेंगे. जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों के आस पास फोटो स्टेट की दुकान परीक्षा समाप्ति तक बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है. साथ ही परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर भी रोक लगा दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा संचालन अवधि में कदाचार करने व करवाने वालों से पुलिस-प्रशासन सख्ती से निबटेगा. कदाचार करने वाले व इसमें सहयोग करते पाये जाने पर परीक्षार्थी एवं अभिभावकों के विरुद्ध बिहार संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अनुसार निष्कासन के साथ साथ दो हजार रुपया जुर्माना अथवा छह माह की सजा हो सकती है.
परीक्षार्थी व वीक्षक पर रहेगी पैनी नजर
जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र के भीतर प्रवेश दिया जाऐगा. वीक्षकों को लेकर भी कई आदेश दिये गए हैं. वीक्षकों को घोषणा पत्र देना होगा. घोषणा पत्र में वीक्षक यह बताएंगे कि उन्होंने जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र के भीतर जाने दिया . तथा छात्र के पास नकल के लिए कोई सामग्री नहीं है. उत्तम व रिकार्ड वाले वीक्षकों को ही परीक्षा केन्द्रों पर लगाने, गैर शिक्षक एवं अन्य कर्मियों को वीक्षक के रूप में नहीं लगाने सहित 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक,एक कमरे में कम से कम दो वीक्षक को प्रतिनियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. परीक्षा केन्द्र के भीतर परीक्षार्थी सहित वीक्षकों को द्वारा मोबाईल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
प्रश्न पत्र पर निगरानी
प्रश्न पत्र पर विशेष निगरानी रखी गई है. सूत्र के मुताबिक 33 परीक्षा केन्द्रों के लिए 6 बैंकों में प्रवेश पत्र को रखा गया है. बैंक से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्न पत्र को पहुंचाने की जिम्मेवारी गश्ती दण्डाधिकारी को सौपी गई है. आवश्यकतानुसार गश्ती दण्डाधिकारी ही प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे. तथा उपस्थिति में प्रश्न पत्र के पैकेट को केन्द्रों पर खोले जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version