खगड़िया : एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मध्य जोनल कमांडर सहित चार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को खगड़िया-बेगुसराय सीमा पर गंगौर ओपी अन्तर्गत स्थित बेला सिमरी के बहियार से चारों नक्सली की गिरफ्तारी की गयी है.
Advertisement
जोनल कमांडर सहित चार नक्सली गिरफ्तार
खगड़िया : एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मध्य जोनल कमांडर सहित चार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को खगड़िया-बेगुसराय सीमा पर गंगौर ओपी अन्तर्गत स्थित बेला सिमरी के बहियार से चारों नक्सली की गिरफ्तारी की गयी है. इनके पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, छह डेटोनेटर सहित नक्सली […]
इनके पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, छह डेटोनेटर सहित नक्सली लेवी परचा बरामद किया गया है.
पकड़े गये नक्सली में मध्य जोन के कमांडर बेगुसराय के तेघरा नोनपुर निवासी उद्गार सहनी उर्फ उपेंद्र उर्फ यूपी, धरहा, बखरी निवासी सब जोनल कमांडर चानू सादा उर्फ आजाद, खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के रानीसकरपुरा निवासी जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र पासवान, सनोज कुमार यादव शामिल है.
जोनल कमांडर सहित…
इससे एसपी सहित अन्य अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
लेवी के लिए हमला करने की फिराक में थे नक्सली : एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि कुछ दिनों से खगड़िया व बेगुसराय इलाके से नक्सली गतिविधि बढ़ने की सूचना मिल रही थी. नक्सलियों द्वारा सरकारी योजनाओं के कई ठेकेदारों सहित अन्य से लेवी (रंगदारी) भी मांगी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार तीन सप्ताह पहले भी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक नक्सली खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला सिमरी के बहियार में जमा हुए थे. संभवत: सभी नक्सली लेवी वसूलने के लिए साइट पर हमले की फिराक में थे.
आइजी ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर एसटीएफ की पैनी नजर थी. इसी दौरान मंगलवार को चलाये गये ऑपरेशन में चार नक्सलियों को धर दबोचा गया. सभी नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कुछ नक्सली चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. इसकी तलाश में गहन छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार सभी नक्सली पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
खगड़िया-बेगुसराय सीमा पर बेला सिमरी में छापेमारी
मुख्यालय से आयी
एसटीएफ की टीम व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी
में मिली सफलता
दो देसी कट्टा, दो गोली, छह डेटोनेटर व नक्सली परचा सहित आपत्तिजनक सामान बरामद
खगड़िया में एसटीएफ व जिला पुलिस की छापेमारी में मध्य जोन के जोनल कमांडर सहित चार नक्सली पकड़े गये हैं. सभी नक्सलियों को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है. ये सभी सरकारी योजनाओं में लेवी वसूलने के लिए साइट पर हमले की फिराक में जमा हुए थे. ऑपरेशन के दौरान भाग निकले कुछ नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार नक्सली पुलिस की गिरफ्त में होगी. पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.
कुंदन कृष्णन, आइजी ऑपरेशन, एसटीएफ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement