14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा, पंचायती राज व जिला परिषद की 95 योजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास

जिलेवासियों को मुख्यमंत्री देंगे 3.5 अरब रुपये की योजनाओं की सौगात

खगड़िया. आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. शिक्षा, पंचायती राज विभाग व जिला परिषद की 95 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा. इन सभी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन एक साथ मुख्यमंत्री द्वारा महेशखूंट से किया जायेगा. प्रगति संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले में करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की अगल-अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. बता दें कि जिले में कई सड़कों/ नालों, विद्यालय भवन, पुस्तकालय कक्ष, यात्री शेड, पोखर निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, डब्लूपीयू आदि योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. प्रगति संवाद यात्रा के दौरान महेशखूंट में पशु आहार कारखाना, जीविका दीदियों के लिए बने भवन, शहर स्थित (प्रखंड कार्यालय के समीप) नव निर्मित आईटीआई भवन का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. बताया जाता है कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री महेशखूंट से अपने कार्यक्रम का आगाज करेंगे. यहां के बाद मुख्यमंत्री अलौली गढ़ घाट जायेंगे, जहां बागमति नदी पर पुल का निर्माण प्रस्तावित है. पुल निर्माण निगम को पुल निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं खगड़िया पहुंचकर नगर सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण करेंगे. समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.

ड्रोन से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा रहेगी. एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ड्रोन से निगरानी की जायेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. सादे लिवास में भी जगह- जगह पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीआईजी आशीष कुमार भारती ने महेशखूंट, गौछारी,अलौली गढ़ घाट आदि जगहों पर पहुंच सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. डीआईजी श्री भारती, एसपी राकेश कुमार,अलौली मोटरसाइकिल से गढ़ घाट पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों से काफी देर तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें