अगलगी में आधा दर्जन घर राख, बच्ची की मौत

खगड़िया : अलौली प्रखंड के चातर नारायण गांव में बुधवार को बिजली के पोल से निकली चिंगारी के कारण आधा दर्जन घर राख हो गये. जबकि एक डेढ़ वर्षीय बच्ची नन्हकी कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के वक्त बच्ची घर में सोयी हुई थी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:56 AM
खगड़िया : अलौली प्रखंड के चातर नारायण गांव में बुधवार को बिजली के पोल से निकली चिंगारी के कारण आधा दर्जन घर राख हो गये. जबकि एक डेढ़ वर्षीय बच्ची नन्हकी कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के वक्त बच्ची घर में सोयी हुई थी.
आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद भी अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंची. अलौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका की मां पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
आग ने सुनील मंडल, शंकर सिंह, दूरा सिंह, सुकेश सिंह, जागरण सिंह, क्षेत्रीय सिंह के घर पर अपना कहर बरपाया. इस कारण घर में रखे खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़े जल कर राख हो गये. वहीं मृतका की नानी ने बताया कि घर के बाहर बैठ कर बातचीत करने के दौरान अचानक बिजली पोल के खंभे से निकली चिंगारी ने घर को जला कर राख कर दिया.

Next Article

Exit mobile version