पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत, लाठीचार्ज

खगड़िया. जानलेवा हमले के आरोपित की गिरफ्तारी में देरी से मथुरापुर में फूटा लोगों का गुस्सा खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जाम हटाने गयी पुलिस की पब्लिक से भिड़ंत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:42 AM

खगड़िया. जानलेवा हमले के आरोपित की गिरफ्तारी में देरी से मथुरापुर में फूटा लोगों का गुस्सा

खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जाम हटाने गयी पुलिस की पब्लिक से भिड़ंत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया. इस दौरान आधा दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार के सुबह की है. मथुरापुर गांव निवासी कई मामले के आरोपित नवीन पासवान ने गांव के ही चमरू शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा की पिटाई कर दी. मनीष की पिटाई के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवीन पासवान
पुलिस व पब्लिक…
के घर पहुंच कर पहले पथराव किया. सड़क पर खड़ी गाड़ी को पलटते हुए खगड़िया-बछौता रोड को गांधी चौक के समीप बैरिकेटिंग लगा कर आवागमन को ठप कर दिया. गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों महिला व पुरुष गांधी चौक पर बैठ पर गये. पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे. नगर थानाध्यक्ष मो इसलाम ने बताया कि सड़क जाम करने व पुलिस पर पथराव करने के मामले में 400 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने समझाने गयी पुलिस पर किया पथराव, एसडीपीओ के साथ की धक्का-मुक्की

Next Article

Exit mobile version