जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या

बखरी बस स्टैंड के समीप जमीन विवाद को अधेड़ की पीट-पीट की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद परिजनों व आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रख जाम कर िदया. इससे आवागमन बािधत हो गया. एसडीपीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन माने, जाम खत्म हुआ. खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:05 AM
बखरी बस स्टैंड के समीप जमीन विवाद को अधेड़ की पीट-पीट की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद परिजनों व आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रख जाम कर िदया. इससे आवागमन बािधत हो गया. एसडीपीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन माने, जाम खत्म हुआ.
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के बखरी बस स्टैंड समीप जमीन विवाद को लेकर सोमवार को अधेड़ की पीट-पीट की हत्या कर दी गयी. आत्माराम शर्मा की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई की गयी होती तो घटना होती ही नहीं. मौके पर पहुंचे एसडीओ शिव कुमार शैव व एसडीपीओ रामानंद सागर ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इधर, इस मामले में नगर थाना में इचरूआ गांव मोरकाही टोला निवासी राज किशोर सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं मिथुन कुमार को हत्या के मामले में नामजद किया गया. पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये इस्लामपुर गांव सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने मृतक आत्माराम शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र विनय कुमार शर्मा एवं पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी श्री सिंह द्वारा जबरन हमारे जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया. जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. इस बीच आरोपी द्वारा बार बार केस उठाने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त आत्माराम शर्मा अपने फर्नीचर की दुकान पर बैठे हुये थे. तभी आरोपी श्री सिंह एवं उनके चारों पुत्र मेरे पिता को मारने लगे. इसी क्रम में आत्माराम शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही मारपीट की आशंका जताते हुए नगर थाना को सूचना दी गयी थी. लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गयी.
मृतक के पुत्र ने कहा कि समय रहते थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई किया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती. पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये मृतक परिजनों ने शव के साथ खगड़िया-बखरी पथ को जाम कर दिया.
जाम के कारण आवाजाही ठप हो गयी. मृतक के आक्रोशित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. सूचना पाकर सदर एसडीओ शिवकुमार शैव एवं एसडीपीओ रामानंद सागर ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

Next Article

Exit mobile version