profilePicture

कोसी में डूबने से अधेड़ की मौत

भैंस नहलाने कोसी नदी में गया था अधेड़ घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस गोगरी : कोसी नदी में भैंस नहलाने के दौरान डूबने गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झाझा गांव निवासी पौरा ओपी क्षेत्र ढोढ़ो यादव (45)के रूप में हुई है. कोसी नदी में भैंस नहलाने के दौरान वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 8:04 AM
भैंस नहलाने कोसी नदी में गया था अधेड़
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
गोगरी : कोसी नदी में भैंस नहलाने के दौरान डूबने गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झाझा गांव निवासी पौरा ओपी क्षेत्र ढोढ़ो यादव (45)के रूप में हुई है. कोसी नदी में भैंस नहलाने के दौरान वह नदी में फिसल गया.
ग्रामीणों ने मृतक के शव की नदी से बाहर निकाला. वहीं मृतक के परिजन व लोगों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद भी पौरा पुलिस व स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से बालू उत्खनन का कार्य किये जाने से घाट पर स्थित नदी में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. जब कोई नदी में प्रवेश करता है , तो असमय काल के गाल में समा जाता है. इधर, पौरा ओपी प्रभारी अतहर रब्बानी से बताया कि घटना की जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version