11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइओडब्ल्यू को लगायी फटकार

निरीक्षण. भवन निर्माण में गुणवत्ता के अभाव पर डीआरएम सख्त खगड़िया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सोनपुर डीआरएम ने स्थानीय जंकशन के समीप नवनिर्मित आरइके न्यू भवन का निरीक्षण किया. भवन निर्माण में घोर अनियमितता पर बिफरते हुए आइओडब्लू मणिकांत कुमार को कड़ी फटकार लगायी. खगड़िया : सोनपुर डीआरएम ने रविवार को खगड़िया रेलवे […]

निरीक्षण. भवन निर्माण में गुणवत्ता के अभाव पर डीआरएम सख्त
खगड़िया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सोनपुर डीआरएम ने स्थानीय जंकशन के समीप नवनिर्मित आरइके न्यू भवन का निरीक्षण किया. भवन निर्माण में घोर अनियमितता पर बिफरते हुए आइओडब्लू मणिकांत कुमार को कड़ी फटकार लगायी.
खगड़िया : सोनपुर डीआरएम ने रविवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने सोनपुर मंडल रेल क्षेत्र के दौरान के क्रम में स्थानीय जंकशन के समीप नवनिर्मित आरईके न्यू भवन का निरीक्षण किया. भवन निर्माण में घोर अनियमितता पर बिफरते हुए आइओडब्लू मणिकांत कुमार को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने बरौनी एईएन को जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार मानसी से कटिहार के बीच रेलवे विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसे व्यवस्थित रखने के लिए विद्युत विभाग कर्मियों के लिए स्थानीय समीप टाइप थ्री का तीन तथा टाइप टू के 12 क्वार्टर का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. भवन निर्माण पूरा करने का दावा किया जा रहा है लेकिन जल निकासी,
शौचालय, बाहरी दरवाजा प्राक्कलन के अनुसार नहीं बनाये जाने पर डीआरएम ने आईओडब्लू को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम, आरपी मिश्रा, कोडिनेशन अधिकारी जावेद अख्तर, सिनीयर डी केशरी लाल, सहायक आईओडब्लू संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि सोनू कुमार अग्रवाल के अलावे स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार, रेल मंडल उपाध्यक्ष अरूण कुमार सहित दर्जनों सोनपुर मंडल रेल के अधिकारी उपस्थित थे.
बिजली वाली ट्रेन का हो रहा ट्रायल : विभागीय जानकारी के अनुसार रेलवे विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इन दिनों विद्युत इंजन से मालगाड़ी का परिचालन कर ट्रायल किया जा रहा है. कुछ दिनों बाद निरीक्षण के लिये सीआरएस आने वाले हैं. इससे पूर्व डीआरएम द्वारा खगड़िया, मानसी, नवगछिया के विद्युतीकरण सहित विभागीय भवन निर्माण का जायजा लिया. डीआरएम द्वारा स्थानीय जंकशन का भी जायजा लिया. डीआरएम की आगमन की सूचना पर स्टेशन प्लेटफाॅर्म चकाचक था.
खाली हो गया था अतिक्रमण : जैसा कि पहले से होता आया है रविवार को डीआरएम के आगमन से पूर्व ही अतिक्रमित जमीन पर दुकान लगाने वालों को हटाने का निर्देश दिया गया था. स्थानीय दुकानदार ने भी खगड़िया के साहब के फरमान के अनुसार एक भी दुकान नहीं लगाया. सन्हौली ढाला, मथुरापुर ढाला सहित स्टेशन परिसर से अवैध दुकान हटा लिये गये थे. अवैध ऑटो स्टैंड भी खाली-खाली नजर आया. लेकिन डीआरएम के रवाना होते ही रेलवे की जमीन पर फिर से दुकानें गुलजार हो गयी. रैंक प्वाइंट गेट पर सिपाही तैनात थे.
छत की स्थिति से नाखुश नजर आये रेल अधिकारी जल्द करें दुरुस्त
स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने दिये कई निर्देश
रेलवे क्वार्टर में पानी की किल्लत सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सौंपा आवेदन
रेलवे क्वार्टरों में पानी की किल्लत के कारण भोजन पकाना भी मुश्किल हो रहा है. बिना स्नान किये ही लोगों के दिन कट रहे हैं. कई बार कहने के बाद भी रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. पानी की किल्लत का बहाना बना कर चुपके निर्माण एजेंसी को लाखों लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है. मुआयना करने के क्रम में खगड़िया पहुंचे डीआरएम को आवेदन देकर समस्याओं के निदान की मांग की गयी है.
अरुण कुमार झा, मंडल उपाध्यक्ष, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें