नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए बनाना होगा बिहार जैसा महागंठबंधन : रेड्डी
खगड़िया : अगले लोकसभा चुनाव में मोदी से मुकाबले के लिए बिहार जैसा महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बनाने की जरूरत है. इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आना होगा. तभी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व नरेंद्र मोदी से मुकाबला किया जा सकता है. खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में भाकपा बिहार […]
खगड़िया : अगले लोकसभा चुनाव में मोदी से मुकाबले के लिए बिहार जैसा महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बनाने की जरूरत है. इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आना होगा. तभी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व नरेंद्र मोदी से मुकाबला किया जा सकता है.
खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में भाकपा बिहार राज्य संगठन सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. देश की धर्मनिरपेक्ष ताकतों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी सहित भाजपा सरकार को आरएसएस की कठपुतली करार देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों में व्याप्त भय को दूर करने के लिए विश्वास बहाली के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.