खगड़िया. रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए है. जिले में सौ से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनाती की गई है. जबकि दोनों अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
जिले में कई जगहों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश डीएम जय सिंह एवं एसपी अनिल कुमार सिंह के द्वारा दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को चार से छह अप्रैल तक अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर जमे रहेंगे एवं प्रत्येक दिन उच्चाधिकारी को खैरियत प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है. अफवाह पर नियंत्रण रखने तथा माहौल बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई