मजदूरी मांगी तो कर दी बच्चे की पिटाई
पीड़ित के परिजन ने दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपित व्यवसायी व पुत्र गिरफ्तार गोगरी : मजदूरी का हिसाब मांगने से क्रोधित व्यवसायी ने एक बाल श्रमिक को मारपीट कर घायल कर दिया. मजदूरी देने के बजाय उल्टे बच्चे के जेब में रखा रुपये भी छीन लिया. घटना रविवार सुबह की है. गोगरी थाना क्षेत्र के नगर […]
पीड़ित के परिजन ने दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपित व्यवसायी व पुत्र गिरफ्तार
गोगरी : मजदूरी का हिसाब मांगने से क्रोधित व्यवसायी ने एक बाल श्रमिक को मारपीट कर घायल कर दिया. मजदूरी देने के बजाय उल्टे बच्चे के जेब में रखा रुपये भी छीन लिया. घटना रविवार सुबह की है. गोगरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोगरी के वार्ड संख्या 16 निवासी उस्मान शाह का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलम जमालपुर बाजार स्थित निर्मल अग्रवाल की थोक किराना दुकान पर काम करता था. रोज की भांति वह रविवार को भी दुकान पर पहुंचा. उसने दुकान मालिक निर्मल अग्रवाल से घरेलू जरूरत पूरी करने के लिए सुबह में मजदूरी का हिसाब करने के लिए कह दिया. इसी बात पर वह आग बबूला हो गया और दुकानदार निर्मल अग्रवाल और पुत्र सुमित अग्रवाल उसकी लात घूंसों से पिटाई कर शरीर से कपड़े उतरवा लिए.
साथ ही निर्मल अग्रवाल और पुत्र सुमित अग्रवाल के द्वारा बच्चे को जिंदा जमीन में गाड़ देने की धमकी दी गई. बाल श्रमिक के गिड़गिड़ाने पर उसे बंदकर धमकाया गया और कहा की किसी को बोलेगा तो जान मार दूंगा. पिटाई के बाद भी उसे भोजन के लिए न तो घर जाने दिया गया और न ही उसे खाना दिया गया. बाद में किसी तरह भागकर वह बदहवास अवस्था में पैदल घर पहुंचा तो पिता उस्मान शाह पुत्र की हालत देखकर घबरा गया और प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल ले गया. वहीं, गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की बाल श्रमिक से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है और उसकी पिटाई भी किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और निर्मल अग्रवाल और पुत्र सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत श्रम विभाग में भी की गई है.