22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक जिले के किसानों को नहीं मिला फसल क्षति का मुआवजा

खगड़िया : अबतक जिले के किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं मिला है. किसान लाभ के लिए दर दर भटक रहे हैं. उक्त बातें किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुड्डु ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केसीसी लोन 30 प्रतिशत मांग कर दिया गया है. लेकिन बैंकों को आधिकारिक सूचना […]

खगड़िया : अबतक जिले के किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं मिला है. किसान लाभ के लिए दर दर भटक रहे हैं. उक्त बातें किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुड्डु ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केसीसी लोन 30 प्रतिशत मांग कर दिया गया है. लेकिन बैंकों को आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आया है. बीते 25 मार्च को तूफान व ओलावृष्टि हुयी. किसानों का फसल क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन कृषि पदाधिकारी सर्वेक्षण के लिए आधिकारिक सूचना आज तक नहीं दिया है. फसल क्षतिपूर्ति के लिए अबतक किसानों से आवेदन नहीं मांगा गया है. उन्होंने कहा कि किसान गोलबंद हो जाय तभी प्रशासन किसानों की उपेक्षा नहीं करेगी. किसानों का समय आ गया है. एक छूट होने की. उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि जल जमाव,

सड़क एवं बिजली हमारे संगठन का मुद्दा है. इस पर जिला प्रशासन का घेराव करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार ओलावृष्टि से आहत किसानों को कॉ आपरेटिव लोन व केसीसी लोन पूर्णत: माफ कर दिया जाय. आगामी एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर किसान विकास मंच द्वारा मजदूर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. किसानों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो 3 मई को एनएच 31 जाम किया जाएगा. मौके पर देवन बाबू, नागेश्वर चौरसिया, उमेश ठाकुर, राजेश कुमार निराला, सिकेंद्र प्रसाद यादव, जीतेंद्र चौरसिया, महेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें