हड़ताल पर डटी रहीं सेविका व सहायिका

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चित कालिन हड़ताल जारी रखने का एलान खगड़िया : 16 सूत्री मांगें पूरी होने तक सेविका व सहायिका का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहेगा. जिले में सेविका व सहायिका 11वें दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं. सोमवार को समाहरणालय सभास्थल पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:44 AM

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चित कालिन हड़ताल जारी रखने का एलान

खगड़िया : 16 सूत्री मांगें पूरी होने तक सेविका व सहायिका का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहेगा. जिले में सेविका व सहायिका 11वें दिन भी हड़ताल पर डटी रहीं. सोमवार को समाहरणालय सभास्थल पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना के माध्यम से सेविका व सहायिकाओं के द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाये गये. मौके पर 16 सूत्री मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी जय सिंह के अनुपस्थिति में जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को सौंपा गया.
मौके पर महासचिव निर्मला देवी, जिलाध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा, उपाध्यक्ष कुमारी वीणा यादव, कोषाध्यक्ष गीता कुमारी, प्रखंड महासचिव मीनाक्षी कुमारी, अनीता देवी, गौड़ा देवी, उषा देवी, कमला देवी,इशरत परवीन, बिनू देवी, उषा कुमारी, मनोरमा कुमारी, आशा कुमारी, सोनी देवी, मीना देवी, शकुन्तला देवी,काजल कुमारी आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version