जुलूस निकाल कर वित्तरहित शिक्षकों ने किया पुतला दहन

खगड़िया : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षा कर्मी जिला इकाई के संयोजक प्रो योगेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में अर्थी जुलूस निकाला गया. जो कोसी कॉलेज के मेन गेट से निकल कर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुये राजेंद्र चौक पर पहुंचा. श्री चंद्र ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:46 AM

खगड़िया : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षा कर्मी जिला इकाई के संयोजक प्रो योगेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में अर्थी जुलूस निकाला गया. जो कोसी कॉलेज के मेन गेट से निकल कर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुये राजेंद्र चौक पर पहुंचा. श्री चंद्र ने कहा कि सरकार की मनमानी व असंवेदनशील रवैये के कारण वित्त रहित कर्मी आज भुखमरी के कगार पर खड़े हैं. वित्त रहित शिक्षा नीति भारत देश में सिर्फ बिहार राज्य में ही चल रहा है.

वित्त रहित कर्मी ईमानदारी से शिक्षण कार्य महाविद्यालयों में वर्षों से करते आ रहे हैं. लेकिन महाविद्यालय का अंगीभूतिकरण नहीं किया जा रहा है. बाध्य होकर शिक्षक कर्मियों ने इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य बाधित कर रखा है. वहीं मिश्री सदा कॉलेज के प्रो राम उदगार सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षक भूखे रहेंगे तब तक ज्ञान की बात करना बेईमानी होगी. प्रो. ललन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक समस्याओं का संज्ञान लेकर वेतनमान की घोषणा नहीं की जाती है

तबतक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जायेगी. जुलूस में प्रो दशरथ महतो, डीएन सिंह, मुख्तार आलम, प्रो फारूखउद्दीन, सुशील वर्मा, शशिभूषण, रेणू कुमारी, जीतेंद्र कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, अजय कुमार, प्रो प्रिती कुमारी, पूनम देवी, सुरेश राय, शंभुनाथ झा, अनील कुमार भारती सहित दर्जनों वित्त रहित शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version