परबत्ता थानाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला
परबत्ता : प्रखंड के गोविंदपुर-रहीमपुर पंचायत की सीमा पर शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पर हथियार बंद एक बदमाश ने हमला कर दिया. इससे वे जख्मी हो गये. घटना में आरोपित कज्जलवन निवासी महेंद्र मंडल को भी चोटें आयी है. मौके से पुलिस ने एक कट्टा व दस कारतूस के […]
परबत्ता : प्रखंड के गोविंदपुर-रहीमपुर पंचायत की सीमा पर शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पर हथियार बंद एक बदमाश ने हमला कर दिया. इससे वे जख्मी हो गये. घटना में आरोपित कज्जलवन निवासी महेंद्र मंडल को भी चोटें आयी है. मौके से पुलिस ने एक कट्टा व दस कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में थानाध्यक्ष व गिरफ्तार अपराधी का प्राथमिक उपचार कराया गया.
परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में महेंद्र मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शनिवार देर शाम परबत्ता पुलिस को सूचना मिली कि कन्हैयाचक गांव के समीप गोगरी नारायणपुर बांध पर हथियारबंद अपराधी बेखौफ होकर घूम रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने बल को पीछे से