परबत्ता थानाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

परबत्ता : प्रखंड के गोविंदपुर-रहीमपुर पंचायत की सीमा पर शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पर हथियार बंद एक बदमाश ने हमला कर दिया. इससे वे जख्मी हो गये. घटना में आरोपित कज्जलवन निवासी महेंद्र मंडल को भी चोटें आयी है. मौके से पुलिस ने एक कट्टा व दस कारतूस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:26 AM

परबत्ता : प्रखंड के गोविंदपुर-रहीमपुर पंचायत की सीमा पर शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पर हथियार बंद एक बदमाश ने हमला कर दिया. इससे वे जख्मी हो गये. घटना में आरोपित कज्जलवन निवासी महेंद्र मंडल को भी चोटें आयी है. मौके से पुलिस ने एक कट्टा व दस कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में थानाध्यक्ष व गिरफ्तार अपराधी का प्राथमिक उपचार कराया गया.

परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में महेंद्र मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शनिवार देर शाम परबत्ता पुलिस को सूचना मिली कि कन्हैयाचक गांव के समीप गोगरी नारायणपुर बांध पर हथियारबंद अपराधी बेखौफ होकर घूम रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने बल को पीछे से

परबत्ता थानाध्यक्ष पर…
आने का निर्देश दिया तथा खुद एक जवान के साथ बाइक से रवाना हो गये. बाइक को अपने नजदीक रुकते देख अपराधी ने लोडेड कट्टा को थानाध्यक्ष पर तान दिया. मौके की नजाकत भांप कर थानाध्यक्ष ने बाइक से छलांग मार कर कट्टा पकड़ लिया. इसके बाद दोनों गुत्थम-गुत्था होकर जीएनबांध से 20 फीट गहरे खाई में गिर गये. इस उठा पटक में थानाध्यक्ष का दाहिना हाथ जख्मी हो गया, जबकि अपराधी कज्जलवन निवासी महेंद्र मंडल के बांये हाथ की हड्डी टूट गयी. बाद में पुलिस के अन्य जवानों की मदद से महेंद्र मंडल पर काबू कर उसे गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष व अपराधी में हुई भिड़ंत
कट्टा व दस कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
गोगरी नारायणपुर बांध पर हथियारबंद अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे थे
अपराधी की सूचना पर बाइक से एक जवान के साथ पहुंचे
थे थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष को देखते ही अपराधी ने तान दिया कट्टा

Next Article

Exit mobile version