सड़क हादसे में युवक घायल प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

गोगरी : अगुवानी-परबत्ता मुख्य सड़क श्रीरामपुर ठुट्ठी के पास दो बाइक के आमने – सामने टक्कर होने के बाद एसपी सिंगला के डंपर के नीचे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परबत्ता के अस्पताल में भरती करवाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:21 AM

गोगरी : अगुवानी-परबत्ता मुख्य सड़क श्रीरामपुर ठुट्ठी के पास दो बाइक के आमने – सामने टक्कर होने के बाद एसपी सिंगला के डंपर के नीचे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परबत्ता के अस्पताल में भरती करवाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग निवासी अमोल कुंवर का पुत्र मवेशी डॉक्टर विक्रम कुंवर (28) के रूप में हुई.पुलिस ने घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर परबत्ता से डुमरिया बुजुर्ग की ओर मेन रोड की तरफ आ रहे थे.

इस दौरान अगुवानी की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल से आपस में टक्कर हो गया उसी दौरान वहां से गुजर रहे अगुवानी में पुल निर्माण में लगे एसपी सिंगला के डंपर के चपेट में आए गए जिसमें उक्त युवक घायल हो गए. इसी दौरान घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के तिलाठी सकरोहर आरईओ पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. घायल का ईलाज स्थानीय पीएचसी में की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार के दोपहर तिलाठी सकरोहर के बीच घटित हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सकरोहर कुरहा बासा के मो सिराजुल बाइक से बेलदौर बाजार से अपने घर जा रहा था. घटनास्थल के पास उसकी बाइक असंतुलित हो गई. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Next Article

Exit mobile version