24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार लोग हो जायेंगे बेरोजगार, परमिट की मांग

प्रदर्शन . एक्टू ने भी दिया इ-रिक्शा चालकों को समर्थन स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के मैदान में मशीन चालित ठेला चालकों ने सैकड़ों की संख्या में जम जुटकर एकता का परिचय देते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. मशीन चालित ठेला चालक संघ के सचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि ठेला पर प्रतिबंध […]

प्रदर्शन . एक्टू ने भी दिया इ-रिक्शा चालकों को समर्थन

स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के मैदान में मशीन चालित ठेला चालकों ने सैकड़ों की संख्या में जम जुटकर एकता का परिचय देते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. मशीन चालित ठेला चालक संघ के सचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि ठेला पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
खगड़िया : स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के मैदान में मशीन चालित ठेला चालकों ने सैकड़ों की संख्या में जम जुटकर एकता का परिचय देते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. मशीन चालित ठेला चालक संघ के सचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि ठेला पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये प्रतिबंध लगाने के कारण 20 हजार से अधिक मजदूर अचानक बेरोजगार हो जायेंगे. जिसके कारण लगभग हजारों ई रिक्शा चालक भूखमरी के कगार पर आ जायेंगे.
वहीं एक्टू के जिला अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बिहार जैसे बेरोजगार प्रदेश के गरीबों ने मशीनों का जुगाड़ लगाकर सस्ते लागत पर मशीन चालित ठेला बनाया और इसके माध्यम से रोजगार ढूंढ लिया गया है. ठेला से प्रदूषण नगण्य होता है. जबकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. यह ठेला ग्रामीण किसान दुकानदार एवं छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है. एवं
लाखों गरीबों को रोटी देता है.उन्होंने कहा कि वाहन एक्ट में संशोधन कर इस रिक्शा का परमीट लाइसेंस एवं चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाये. मौके पर ठेला चालक विकास मंडल, प्रदीप सिंह, रितेश कुमार , विनोद यादव, प्रदीप , राजा, पंकज , सुरेश साह, विकास, मिथलेश सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें