एसएम ने पकड़ा, कर्मी ने अवैध वसूली कर छोड़ा
खगड़िया स्टेशन. अवैध वसूली का खुलासा खगड़िया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक ने बिना बुक सामान ले जा रहे एक परबल व्यापारी को पकड़ा और उसे पूछताछ कार्यालय में मौजूद रेलकर्मी को सौंप दिया. एसएम के वहां से हटते ही रेलकर्मी ने परबल व्यापारी से एक सौ रुपये लेकर उसे छोड़ दिया. खगड़िया : रेलवे […]
खगड़िया स्टेशन. अवैध वसूली का खुलासा
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक ने बिना बुक सामान ले जा रहे एक परबल व्यापारी को पकड़ा और उसे पूछताछ कार्यालय में मौजूद रेलकर्मी को सौंप दिया. एसएम के वहां से हटते ही रेलकर्मी ने परबल व्यापारी से एक सौ रुपये लेकर उसे छोड़ दिया.
खगड़िया : रेलवे में बिना बुक सामान की आवाजाही के एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. बुधवार को सामने आयी घटना रेलवे की कार्यशैली की पोल खोलने के लिये काफी है. स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बुधवार की दोपहर चार बोरी में भरे बिना बुक परवल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर समीप में बने पूछताछ कार्यालय में मौजूद रेलकर्मी को सौंप दिया. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक वहां से चले गये. इसी बीच पकड़े गये परवल व्यापारी को एक सौ रुपये लेकर छोड़ दिया गया, लेकिन न तो कोई रसीद दी गयी और न ही कोई कागजात. ऐसे में यह राशि रेलवे के खजाने में जाने की बजाय जेब में चला गया.
बिना बुक सामान से रेल को लग रहा चूना: स्थानीय जंकशन से समस्तीपुर व सहरसा की ओर प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल बिना बुक कराये सामान विभिन्न ट्रेनों से लाने व ले जाने का खेल बदस्तूर चल रहा है. इससे रेलवे विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
इस नुकसान की भरपाई के लिए तथा बिना बुक सामान की घर-पकड़ के लिए न तो आरपीएफ सजग है और न ही स्थानीय टिकट संग्राहक. बुधवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे नौशाद आलम अपने एक सहयोगी के साथ मुंगेर से चार बोरा परवल बिना बुक कराये मुंगेर से आने वाली ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म संख्या एक से बाहर की ओर जाने की फिराक में था. इसी क्रम में स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार की नजर पड़ गयी. उन्होंने परवल व्यापारी से बुकिंग रसीद व टिकट की मांग की, जो उसके पास नहीं था. कुछ देर के बाद प्रबंधक की अनुपस्थिति में उक्त व्यापारी नौशाद आलम से एक सौ रुपये लेकर छोड़ दिया गया. बताते चलें कि प्रतिदिन अवैध रूप से ले जाये जा रहे बिना कुछ कराये सामान के व्यापारी से लाखों रुपये की अवैध वसूली होती है, जिस पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है.
कहते हैं परवल व्यापारी
पूछताछ काउंटर के अंदर बैठे दो-तीन रेल कर्मचारी से आरजू मिन्नत करने के बाद एक सौ रुपये लेकर छोड़ दिया गया. रसीद मांगने पर कहा गया अभी नहीं मिलेगा.
नौशाद आलम, परवल व्यापारी
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
खगड़िया रेलवे स्टेशन से रोज हजारों क्विंटल सामान बिना बुक कराये ही ट्रेनों में लाद कर गंतव्य स्थान पर ले जाया जाता है. बिना बुक कराये विभिन्न ट्रेनों से हरी सब्जी, फल एवं खाद्यान्न सामग्री को ढोया जाता है. बिना बुक कराये सामाने को देख रेख व निरीक्षण कराने का दायित्व रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी एवं टिकट संग्राहक की है. विभाग को कई बार मेमो भेजने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक