शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस
मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करने वाले परीक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई का विरोध खगड़िया : स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बुधवार को मुंह पर काली पट्टी लगाकर जुलूस निकाला. शहर के एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, पूर्वी केबिन रोड, अस्पताल रोड भ्रमण करते हुए जुलूस समाहरणालय पहुंची. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं […]
मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करने वाले परीक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई का विरोध
खगड़िया : स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बुधवार को मुंह पर काली पट्टी लगाकर जुलूस निकाला. शहर के एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, पूर्वी केबिन रोड, अस्पताल रोड भ्रमण करते हुए जुलूस समाहरणालय पहुंची. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया. संघ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने बताया कि मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करने वाले परीक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में मौन जुलूस प्रत्येक दिन माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला जायेगा. शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई बंद हो.
वहीं संघ के सचिव विष्णुदेव यादव ने कहा कि सामान काम के बदले सामान वेतन शिक्षकों का अधिकार है. मांगों के समर्थन में मूल्याकंन का बहिष्कार कर रहे शिक्षक कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. वहीं डॉ आमोद कुमार ने कहा कि प्रदेश संघ के आह्वान पर मूल्याकंन का बहिष्कार जारी रहेगा. मौन जुलूस में रामनिवास सिंह, पवन कुमार, सुरेश यादव, अशोक कुमार, निरुपमा कुमारी,शशिकांत रंजन, सुधा शास्त्री , डॉ नवीन सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.