नहीं पहुंचा दमकल, आक्रोश

घटना. रहीमपुर दक्षिण में एक दर्जन घर जले, लाखों की क्षति खगड़िया : रहीमपुर दक्षिण पंचायत के सोसाइटी टोला में मंगलवार की दोपहर लगी आग में एक दर्जन से अधिक घर जल गये. इस दौरान घर में रखा सामान जल गया. इससे अफरातफरी मच गयी. आग की लपटे इतनी भयानक थी कि बुझते बुझते 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:59 AM

घटना. रहीमपुर दक्षिण में एक दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

खगड़िया : रहीमपुर दक्षिण पंचायत के सोसाइटी टोला में मंगलवार की दोपहर लगी आग में एक दर्जन से अधिक घर जल गये. इस दौरान घर में रखा सामान जल गया. इससे अफरातफरी मच गयी. आग की लपटे इतनी भयानक थी कि बुझते बुझते 13 घर लील लिया. आग लगने की खबर सुनकर आसपास के लिए इक्कट्ठा हो कर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं सूचना के बाद भी दमकल नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश था. ग्रामीणों ने जलते हुए घरों के आग पर काबू पाने के लिए चापाकल का सहारा लिया. चापाकल से आग पर काबू नहीं होता देख पंप सेट्स शुरू किया गया. इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका है. ग्रामीणों ने बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही. ग्रामीण भगत यादव, रणवीर यादव, सुचीत यादव, बब्लू यादव, लूखो यादव, रंजीत यादव, बुद्दुल यादव, भुरो यादव, सूरज यादव, अनिल यादव,
रौशन यादव, भूषण यादव, गुलशन यादव आदि के घरों में रखा सामान जल गया. अगलगी में सब कुछ गवां चुके लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. महिलाएं राख में तब्दील घरों को देख छाती पीट रही थी.
अनाज भी जले: अगलगी में घर में रखे सामान के साथ ही सातों परिवार के घर में रखे अनाज भी जल गया. अभी कुछ दिन पहले रखा नयी फसल गेहूं का अनाज जलकार राख हो गया. वहीं, अधजले अनाज को घर के छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखते देखा गया. पंचायत समिति सदस्य बलवीर यादव, वार्ड सदस्य विलास ठाकुर ने बताया कि भगत यादव की घर में रखे तीन लाख रुपये भी जल गये. जो उसने बेटी की शादी के लिये जमा किया था.
ग्रामीणों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद भी दमकल गांव तक नहीं पहुंच पाया. स्थानीय ग्रामीण राखो यादव, रोहित यादव, शंकर यादव, फुदो यादव, रंजन यादव, पप्पू यादव, हरिबोल यादव, जंगली यादव, टंका यादव, घनश्याम यादव, सोहन यादव, चिक्कू यादव, सनोज यादव, जितेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने पंप सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया. लोगों ने दमकल नहीं पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
पौधे भी झुलसे: सोसाइटी टोला में आग से राख हुए सात घरों के दौरान आसपास के सभी तरह के पेड़ पौधे आग से झुलस गये. जिस के कारण गांव का दृश्य बहुत बुरा दिख रहा था. इतना ही नहीं अमरूद, नींबू , पपीता के झाड़ भी आग से झूलस गए.
पंप सेट्स से पाया गया आग पर काबू: ग्रामीणों ने बताया कि सोसाइटी टोला में लगी आग पर काबू पाने के लिए पहले लोगों ने चापाकल से पानी भरकर पानी का छिड़काव आग पर किया गया. परंतु, आग की तेज लपटों के सामने चापाकल का पानी कम पड़ जाता था. अंत में लोगों ने अपने अपने पंपसेट्स को चालू कर दिया. जिससे पानी की उपलब्धता बढ़ गयी और लोग जल्दी जल्दी पानी का छिड़काव करने लगे. अंतत: लोगों ने पंपसेट्स के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version