दूसरे के बदले किसान काे अगवा कर की मारपीट

चौथम थाना के दियारा इलाके की घटना हथियार का भय दिखा किया अगवा चौथम(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अपराधियों का तांडव अभी भी जारी है. अपराधियों ने बुधवार को एक किसान का अपहरण कर बाद में उसे छोड़ दिया. इस दौरान अपराधियों ने किसान के साथ मारपीट की. भयभीत जख्मी किसान चौकीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:09 AM

चौथम थाना के दियारा इलाके की घटना

हथियार का भय दिखा किया अगवा
चौथम(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अपराधियों का तांडव अभी भी जारी है. अपराधियों ने बुधवार को एक किसान का अपहरण कर बाद में उसे छोड़ दिया. इस दौरान अपराधियों ने किसान के साथ मारपीट की. भयभीत जख्मी किसान चौकीदार के साथ थाने पहुंचने की कोशिश कर रहा है. पीड़ित किसान टुट्ठी मोहनपुर निवासी विपिन पंडित ने बताया कि वह गांव के बहियार स्थित मनिलाल सिंह के मकई के खेत के पास पहुंचा था. इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
सभी अपराधी के पास राइफल व बंदूक थी. अपराधियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अपराधियों द्वारा कहा जा रहा था और प्राथमिकी दर्ज कराओ. जब मैंने कहा कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, तो उसी में से एक अपराधी ने कहा कि यह उदय्या नहीं है. उसके बाद अपराधियों ने उसे छोड़ दिया. विपिन ने बताया कि संभवत: अपराधी रवि महतो गिरोह के सदस्य थे. क्योंकि मोहनपुर निवासी उदय साव ने अपराधी
दूसरे के बदले…
रवि महतो के विरुद्ध चौथम थाने में कांड संख्या 184/16 दर्ज कराया है. उदय ने रवि महतो के विरुद्ध रंगदारी मांगने तथा घर पर पहुंच कर हत्या करने की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करायी है. यही कारण था कि विपिन को अपराधियों ने उदय समझ कर पकड़ लिया. मालूम हो कि रवि अभी मंडल कारा में बंद है. उसके विरुद्ध हत्या, अपहरण सहित लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. एक माह पूर्व भी रवि ने जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव पर हमला किया था. इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. हालांकि अब तक किसी पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version