शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
खगड़िया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब व्यवसायी को शराब के साथ धर दबोचा है. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि हाजीपुर वार्ड न 17 निवासी मो अरबाज को 200 एमएल का 93 देशी पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि देशी पाउच पर झारखंड […]
खगड़िया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब व्यवसायी को शराब के साथ धर दबोचा है. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि हाजीपुर वार्ड न 17 निवासी मो अरबाज को 200 एमएल का 93 देशी पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि देशी पाउच पर झारखंड राज्य का मोहर लगा हुआ है.
गुप्त सूचना मिलते ही एसआई सुनील कुमार, सिन्टु झा, ट्रैफिक पुलिस प्रभु नारायण सिंह ने उक्त शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मो अरबाज से पूछताछ की जा रही है. जबकि बलुआही बस स्टैंड से अवैध शराब व्यवसायी को दस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष मो. इस्लाम ने बताया कि गुरुवार को बस स्टैंड के समीप दो पहिया वाहन होण्डा सिटी बीआर 10टी-6270 से शराब व्यवसायी केशव देव मणी जो नवगछिया थाना के तेतरी गांव का निवासी है. वो 750 एमएल ब्लेंडर स्प्राइड के दस बोतल के साथ महेशखूंट ट्रैफिक पुलिस प्रभु नारायण सिंह ने धर दबोचा.
जिसके बाद उक्त शराब व्यवसायी को नगर थाना लाया गया. वहीं वाहन पर सवार एक युवक मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार केशव ने बताया कि शराब स्टेशन रोड पहुंचाना था. जिसके एवज में उसे एक हजार रुपया मिलता.