मिथिलेश हत्याकांड का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

एक वर्ष पूर्व हुई थी हत्या बेलदौर : थाना क्षेत्र के चोढली इतमादी जमींदारी बांध के हलका बासा गांव के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार की सुबह मिथलेश हत्याकांड के आरोपित मो इबरार उर्फ ईबो को गिरफतार किया. गिरफ्तार आरोपित से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने उसराहा गांव समीप एक डीलर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 4:33 AM

एक वर्ष पूर्व हुई थी हत्या

बेलदौर : थाना क्षेत्र के चोढली इतमादी जमींदारी बांध के हलका बासा गांव के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार की सुबह मिथलेश हत्याकांड के आरोपित मो इबरार उर्फ ईबो को गिरफतार किया. गिरफ्तार आरोपित से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने उसराहा गांव समीप एक डीलर के घर भी छापामारी कर अन्य अभियुक्त की तलाश की, लेकिन इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोढली निवासी गिरफ्तार आरोपित एक जलसे में भाग लेने जा रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. विदित हो कि एक वर्ष पूर्व वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बेलदौर से घर इतमादी सरस्वती नगर लौट रहे मिथलेश पटेल को अपराधियों ने जमींदारी बांध पर गोली मारकर हत्या कर दी .
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version