खगड़िया : युवक की गोली मार कर हत्या

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव में बुधवार की देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली युवक के सिने में लगी, जिसके कारण युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि परिजनों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 3:56 AM

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव में बुधवार की देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली युवक के सिने में लगी, जिसके कारण युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि परिजनों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीने में मारी गोली : बड़ी कोठिया गांव निवासी नेती यादव के पुत्र पाण्डव कुमार को सौतेले भाई ने गोली मार दी. पाण्डव के पिता नेती ने बताया कि उसकी पहली पत्नी के पुत्र धर्मवीर यादव व पाण्डव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पाण्डव जब खेत से लौट कर घर आया, तो गांव के ही पानी टंकी के पास तीन चार लोगों के साथ धर्मवीर ने पाण्डव के सिने में गोली मार दी.
चार बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : चार बीघा जमीन को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था. दोनों के बीच दो दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. उसी समय धर्मवीर ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. घटना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक, एएसआइ अखिलेश प्रसाद सिंह, एएसआइ एसएस मांझी आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष आशीष ने बताया कि आरोपित धर्मवीर यादव घर छोड़ कर फरार हो गया है. मामले में संलिप्त सभी लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं.
खगड़िया : युवक की…
बीते पांच अप्रैल को पंचखुट्टी में राहुल नामक युवक को गोली मार दी थी. 25 अप्रैल को रहीमपुर पंचखुट्टी में अनिल सहनी की गोली मारकर हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया था. लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में भय बना हुआ है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की घटना
सौतेले भाई ने भूमि विवाद में दिया वारदात को अंजाम

Next Article

Exit mobile version