मानसी जा रहे युवक के साथ लूटपाट, मारपीट
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक युवक के साथ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने लूटपाट किया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद मारपीट भी की. जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. शुक्रवार की देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. मुफस्सिल व मानसी के बीच लगातार हो […]
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक युवक के साथ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने लूटपाट किया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद मारपीट भी की. जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. शुक्रवार की देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. मुफस्सिल व मानसी के बीच लगातार हो रही लूटपाट की घटना से लोग भयभीत हैं.
शुक्रवार की देर रात भागलपुर जिले के नारायणपुर निवासी चंदन यादव मोटरसाइकिल से अपने ससुराल मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर जा रहा था. मुफस्सिल व मानसी थान के बीच अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक कर चंदन से 32 हजार रुपये, मोबाइल व पल्सर बाइक छिन लिया. चंदन द्वारा विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल व मानसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन सीमा विवाद को लेकर पुलिस कन्नी काट रही है.