एडीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

खगड़ियाः एडीएम एमएच रहमान ने दर्जनों फरियादियों की फरियाद गुरुवार को सुनी. डीएम संजय कुमार सिंह के चुनावी व्यस्तता के कारण एडीएम द्वारा जनता की फरियाद को सुना गया. आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद, मारपीट आदि समस्याओं को लेकर एडीएम को आवेदन दिया. सभी फरियादियों की फरियाद सुन कर एडीएम ने संबंधित विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:24 AM

खगड़ियाः एडीएम एमएच रहमान ने दर्जनों फरियादियों की फरियाद गुरुवार को सुनी. डीएम संजय कुमार सिंह के चुनावी व्यस्तता के कारण एडीएम द्वारा जनता की फरियाद को सुना गया. आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद, मारपीट आदि समस्याओं को लेकर एडीएम को आवेदन दिया. सभी फरियादियों की फरियाद सुन कर एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को अविलंब मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

जनता दरबार में ठाठा निवासी दिनेश यादव, मानसी निवासी राजन कुमार, गोगरी के आशा देवी, ममता देवी, परबत्ता के अनिरुद्ध प्रसाद साहु ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, बीडीओ विभूति प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

इधर एसपी दीपक वरणवाल ने भी लगभग एक दर्जन लोगों की फरियाद सुनी. एसपी ने बभनगामा निवासी रामप्यारी देवी द्वारा पुत्र के विरुद्ध आरोप लगा कर अविलंब कार्रवाई की मांग की. एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं जलकौड़ा, लाभगांव, परबत्ता तथा अलौली के कई फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी.

Next Article

Exit mobile version