द फाइव ब्लंडर मिस्टेक ऑफ हिज लाइफ उपन्यास को मंत्री ने सराहा

कटिहार : युवा लेखक दिव्यांशु पराशर की पहली उपन्यास द फाइव ब्लंडर मिस्टेक ऑफ हिज लाईफ को शनिवार को सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह कटिहार जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह को समर्पित किया. शहर के बिनोदपुर निवासी शालीग्राम सिंह के पुत्र दिव्यांशु की अंग्रेजी में लिखित यह उपन्यास को देखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:51 AM

कटिहार : युवा लेखक दिव्यांशु पराशर की पहली उपन्यास द फाइव ब्लंडर मिस्टेक ऑफ हिज लाईफ को शनिवार को सूबे के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह कटिहार जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह को समर्पित किया. शहर के बिनोदपुर निवासी शालीग्राम सिंह के पुत्र दिव्यांशु की अंग्रेजी में लिखित यह उपन्यास को देखकर मंत्री श्री सिंह ने काफी सराहना किया. उन्होंने कहा कि कम उम्र में अंग्रेजी के उत्कृष्ट उपन्यास की रचना दिव्यांशु के विलक्षण प्रतिभा को परिलक्षित करता है.

इस उपन्यास के जरिये दिव्यांशु ने सिर्फ कटिहार का ही नाम रौशन नहीं किया है. जबकि बिहार को भी गौरवांवित किया है. लेखक दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस उपन्यास के विमोचन कराने को लेकर मंत्री श्री सिंह से पहल करने का अनुरोध किया है. इस अवसर पर इंटक अध्यक्ष विकाश सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेम राय, एनएसयूआई के कुमार गौरव, शालिग्राम सिंह, दयानंद सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version